BRYOPHYTA, CHARACTERISTICS FEATURES
BRYOPHYTA (ब्रायोफाइटा) सामान्य लक्षण (characteristic Features) 1. ये उभयचर (Amphibian) प्रकृति के होते है तथा येप्रायः नम (moisture), छायादार (shaddy) स्थानों पर पाये जाते है। रिक्सीया फ्लूइटेन्स ( Riccia fluitans) एक जलीय प्रजाति है। 2. इनका पादप शरीर प्रायः सुकायवत (Thalloid) उदाहरण :- रिक्सीया (Riccia), मार्केंशिया (Marchantia) होता है, परन्तु उच्चवर्गीय ब्रायोफाइटस में पादप मुलाभास (Rhizoids) तना एवं पतियों में विभेदित होता है। उदाहरण :- मोसेस (Mosses) BRYOPHYTA CHARACTERISTICS 3. पादप शरीर युग्मकोदभिद (Gametophytic) होता है तथा यह मुलाभास (Rhizoids) के द्वारा अधोस्तर (substratum) से खाद्य पदार्थो एवं जल का अवशोषण करता है । 4. इसमें संवहन उत्तको (Vascular tissues) का अभाव होता है। 5. इसमें जनन दो विधियों :- वर्धी (vegetative) एवं लैंगिक (sexual) विधि के द्वारा होता है। 6. कायिक या वर्धी जनन पुराने भागो की मृत्यु एवं सड़ने , गेम्मी ( Gammae),ट्यूबर (Tuber), प्रोटोनेमा(protonema) एवं बुलबील (Bulbils) आदि के द्वारा